बिग ब्रेकिंग : 7 आईपीएस व 48 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

0
559

शासन ने कल देर रात कई आईपीएस/पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

लखनऊ (महानाद) : उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए चार एसपी सहित कुल सात आईपीएस तथा 48 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

रेलवे पुलिस के डीआईजी धर्मेंद्र सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें प्रदेश के रूल्स एंड मैनुअल्स विभाग में डीआईजी पद पर भेज दिया गया है। भदोही जिले के एसपी राम बदन सिंह को गाजीपुर का एसपी बनाया गया है।

गाजीपुर के एसपी डॉ. ओपी सिंह को बदायूं का नया एसएसपी बनाया गया है।

कानपुर कमिश्नरेट के एसीपी अनिल कुमार को भदोही का एसपी बनाया गया है। वहीं बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा को कानपुर कमिश्नरेट भेज दिया गया है।

लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर तैनात एसपी अभिषेक वर्मा को औरैया जिले का नया एसपी बनाया गया है। एसपी अपर्णा गौतम को लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं देर रात्रि को 48 पीसीएस अधिकारियांे के तबादले भी कर दिये गये हैं। इनमें से ज्यादातर वे हैं जिन्हें एक जिले में 3 साल हो चुके हैं।

उप निदेशक मंडी अजीत सिंह को सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण
उप जिलाधिकारी लखनऊ संतोष कुमार को उप निदेशक मंडी
सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव चंदन पटेल को उप निदेशक मंडी
उप जिलाधिकारी औरैया विजेता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव
अपर नगर आयुक्त कानपुर भानु प्रताप सिंह कोे एडीएम वित्त-राजस्व मऊ
उप जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यकांत त्रिपाठी को अपर नगर आयुक्त कानपुर
एसडीएम मेरठ सदानंद गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई
एसडीएम झांसी धीरेंद्र प्रताप को एडीएम न्यायिक फतेहपुर
एडीएम चंदौली अतुल कुमार को सीआरओ मऊ
सिटी मजिस्ट्रेट इटावा उमेश मिश्रा कोे एडीएम वित्त-राजस्व चंदौली
एसडीएम बरेली राजेंद्र प्रसाद को सिटी मजिस्ट्रेट इटावा
एडीएम हमीरपुर विनय प्रकाश श्रीवास्तव को अपर आयुक्त कानपुर
अपर आयुक्त प्रयागराज रमेश चंद्र को एडीएम वित्त-राजस्व हमीरपुर
एसडीएम अयोध्या पंकज सिंह को अपर नगर आयुक्त लखनऊ
एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर सहदेव मिश्र को एडीएम प्रशासन एटा
एडीएम प्रशासन एटा विवेक मिश्र को एडीएम वित्त-राजस्व बुलंदशहर
सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर अभिषेक कुमार सिंह, को एडीएम वित्त-राजस्व फिरोजाबाद
एसडीएम मैनपुरी अनूप कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर
सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण सत्य प्रकाश सिंह को अपर आयुक्त कानपुर
एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ शत्रोहन वैश्य को सचिव विकास प्राधिकरण कानपुर
सिटी मजिस्ट्रेट जालौन सुनील शुक्ला को एडीएम वित्त-राजस्व प्रतापगढ़ बनाया गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच अनिल कुमार सिंह कोे एडीएम न्यायिक भदोही
एसडीएम आगरा ज्योति राय को सिटी मजिस्ट्रेट बहराइच
निदेशक दिव्यांगजन अनूप श्रीवास्तव को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
वीरेंद्र मौर्य को सिटी मजिस्ट्रेट जालौन
अपर आयुक्त मुरादाबाद राजेंद्र सिंह सेंगर को संयुक्त प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ
सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद अशोक मौर्या को ओएसडी राजस्व परिषद
एसडीएम कानपुर देहात दीपाली भार्गव को सिटी मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद
अपर नगर आयुक्त वाराणासी देवीदयाल को एडीएम वित्त-राजस्व कुशीनगर
एसडीएम आजमगढ़ दुष्यंत मौर्या कोे अपर नगर आयुक्त वाराणसी
एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ राम अरज को सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ
संयुक्त निदेशक बाल विकास पुष्टाहार धर्मेंद्र सिंह को एडीएम भूमि अध्याप्ति लखनऊ
एडीएम सिटी अयोध्या वैभव शर्मा को एडीएम वित्त-राजस्व रामपुर
सिटी मजिस्ट्रेट झांसी सलिल पटेल को एडीएम सिटी अयोध्या
एसडीएम लखीमपुर खीरी अरुण कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट झांसी
एसडीएम बांदा वंदिता श्रीवास्तव को एडीएम न्यायिक चित्रकूट
अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर जंग बहादुर यादव को जीएम शुगर मिल
एसडीएम हरदोई मायाशंकर को एडीएम न्यायिक अमरोहा
एसडीएम पल्लवी मिश्रा को सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली
सहायक नगर आयुक्त मुरादाबाद गंभीर सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here