Big breaking : उधम सिंह नगर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, सनसनी

0
1250
उधम सिंह नगर (महानाद) : उत्तराखंड में बदमाश बैखौफ है। दिनदहाड़े बड़े अपराधों को करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है। उधमसिंह नगर में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े भाजपा पंतनगर-शांतिपुरी मंडल के महामंत्री संदीप कार्की की गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना से क्षेत्र में तनाव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार सुबह संदीप पत्नी को लेकर रुद्रपुर से शांतिपुरी पहुंचा। जहां पर पड़ोस में रहने वाले ललित मेहता ने खनन पट्टे पर जाने वाले मार्ग को रोक दिया था। इसका पता चलते ही संदीप वहां पहुंच गया और रास्ता खोलने लगा। यह देख ललित मेहता अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गया। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था। इस पर ललित मेहता ने संदीप के सीने पर असलहा सटाकर फायर कर दिया। जिससे संदीप लहुलूहान हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही स्वजन भी पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि आनन फानन में परिजन संदीप को किच्छा के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां गंभीर हालत देख उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रुद्रपुर निजी अस्पताल में डाक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। संदीप की मौत की खबर लगते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना मिलने पर एसएसपी टीसी मंजूनाथ, सीओ आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। संदीप का हत्यारोपी ललित घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।
उधर, संदीप की मौत के बाद उसकी पत्नी प्रीति, पुत्र दक्ष तथा पुत्री अनुष्का का रो-रोकर बुरा हाल है।