बिग ब्रेकिंग : भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा का किडनेप कर ले गई पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से किया बरामद

0
1136

नई दिल्ली (महानाद) : भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा को दिल्ली स्थित निवास से अपहरण कर ले गई पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से पकड़ कर तेजिंदर बग्गा को सकुशल बरामद कर लिया।

जी हां, भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची पंजाब पुलिस जैसे ही बग्गा को गिरफ्तार कर पंजाब के लिए चली तो दिल्ली में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ तेजिंदर बग्गा के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और हरियाणा पुलिस की मदद से कुरुक्षेत्र में रोक लिया और बग्गा को सकुशल बरामद कर लिया। अब बग्गा को हरियाणा में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही है।

भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा के पिता ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान लगभग 50 पुलिसकर्मी बग्गा के घर में मौजूद थे। वे लगभग 1 दर्जन वाहनों से दिल्ली आए थे। उन्होंने बताया कि पहले मेरे घर में 2 पुलिसकर्मी घुसे। वो मुझ से सामान्य ढंग से बात कर रहे थे। उस समय घर पर तेजिंदर और उनके अलावा कोई नहीं था। उसी समय तेजिंदर कपड़े पहन कर बाहर आए। थोड़ी बातचीत के बाद पंजाब पुलिस के कई पुलिसकर्मी मेरे घर में जबरन घुस गए। जब मैंने इसकी वीडियो बनानी शुरु की तो एक पुलिसकर्मी मुझे खींच कर कमरे की तरफ ले गया और मुझे पंच मारा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद वे तेजिंदर बग्गा को खींच कर बाहर ले गए और हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने बग्गा को उनकी पगड़ी तक नहीं पहनने दी। पुलिसवाले बग्गा का फोन भी अपने साथ ले गए।”

उधर, तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब पुलिस के खिलाफ जनकपुरी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि बग्गा सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं। पिछले दिनों बग्गा ने कहा था, ‘पूरे देश के सबसे बड़े नरसंहार का दिल्ली विधानसभा में मजाक उड़ाया गया। अरविंद केजरीवाल के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया कश्मीरी पंडितों का नरसंहार झूठ है। मुझे लगता है कि 100 करोड़ हिन्दू इसे कभी नहीं भूलेंगे।’

वहीं, राजनीतिक हलकों में अरविंद केजरीवाल के इस कदम को तुच्छ राजनीति के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिज्ञ कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस तो केजरीवाल के अधीन नहीं आती इसलिए पहले वे विराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब पंजाब में आप की सरकार बनते ही वे पंजाब पुलिस का इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ करने लगे हैं। बग्गा से पहले आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास और आप की पूर्व नेता और अब कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के खिलाफ भी पंजाब पुलिस ने मुकदमें दर्ज किये हैं।