Big Breaking: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने करन माहरा, यशपाल आर्य को मिली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

0
1024

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने करन माहरा को सौंप दी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को बनाया गया है। वहीं भुवन कापड़ी को उप नेता विधानसभा बनाया गया हैं। रविवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।

 

बता दें कि 49 वर्षीय करण माहरा अल्मोड़ा जिले के रानीखेत सीट से पूर्व विधायक रहे हैं। जबकि यशपाल आर्य उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। खास बात यह है कि इस बार कुमाऊं को कांग्रेस ने कासी प्राथमिकता दी है और अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष भी कुमाऊं से ही बनाए गया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2024 के आम चुनाव और वर्ष 2027 के विस चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी ऐसे चेहरों को कमान सौंपना चाहती है, जो क्षेत्रीय-जातीय समीकरण में फिट बैठने के साथ नई लीडरशिप को भी उभारें। ऐसे में करण माहरा और यशपाल आर्य पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।