बिग ब्रेकिंग : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

0
689

नई दिल्ली (महानाद) : 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद सीबीआई ने शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। दो हफ्ते की रिमांड मांग सकती है। सिसोदिया को रद्द की जा चुकी शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट किया गया है। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ और गिरफ्तारी का विरोध किया जिस पर सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय सहित 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

दिल्ली के डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार के बाद सीबीआई ने कहा कि उनके खिलाफ जुटाए गए सबूतों के बारे में उनसे पूछताछ की गई, लेकिन वे जांच में सहयोग नहीं कर थे और जवाब देने में टालमटोल कर रहे थे। उन पर कुछ निजी व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया से दस्तावेजी, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल सबूतों के बारे में पूछताछ की गई थी।

आपको बता दें कि 17 नवंबर, 2021 को दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लॉन्च की थी। जिसमें भाजपा ने घोटाला होने के आरोप लगाए थे। भाजपा का आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की नीति से कुछ खास डीलरों को लाभ मिला, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से उन्होंने रिश्वत दी थी। सीबीआई ने इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया है। इस दौरान कई बार सिसोदिया के घर पर रेड की गई थी। उन्हें समन भेजकर रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

वहीं मनीष्ज्ञ सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे, हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।’

वहीं आप नेता एवं पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।’

उधर, आम आदमी पार्टी ने कहा कि जब मनीष सिसोदिया का मामला अदालत में जाएगा, तो भाजपा सरकार एक रुपये का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाएगी। कहा कि आप और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।