बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक, डॉ. सिंघल के प्रयास हुए सफल

0
2786

पराग अग्रवाल

देहरादून/जसपुर (महानाद) : देहरादून से बहुत बड़ी खबर आ रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर शाम अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगाते हुए कहा कि भविष्य में कैबिनेट सब कमेटी अतिक्रमण पर अग्रिम विचार कर निर्णय लेगी।

 

जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उनका जसपुर क्षेत्र की जनता के साथ आभार व्यक्त किया।

वहीं, भोगपुर डाम, जसपुर क्षेत्र में बसे ग्रामीणों ने पूर्व विधायक डाक्टर शैलेन्द्र मोहन सिंघल के नर्सिंग होम पर पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनके पुनर्वास के लिए अलग से नीति बनाने का भरोसा देने पर आभार प्रकट किया है।

बता दें कि पूर्व विधायक एवम् भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जसपुर विधानसभा क्षेत्र के भोगपुर, तीरथ नगर गांव में बसे एक हजार से अधिक परिवारों को हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री की तरफ से राहत मिलने पर बीते रोज सैकड़ों की संख्या में डाम क्षेत्र के लोग पूर्व विधायक डाo सिंघल के नर्सिंग होम पहुँचे। जहां उन्होने पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल को फूल मालाएं पहनाकर, सभा को संबोधित कर उनका एवम् सीएम का आभार प्रकट किया।

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने बताया कि डाम क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय, हाईस्कूल, सीसी रोड, विद्युत जैसी सुविधाएं सरकार प्रदान कर रही है। लोकसभा, विधानसभा के चुनावों में इन लोगों को वोट देने का अधिकार प्राप्त है। सिंचाई एवं वन विभाग इन्हें नोटिस देकर हटाना चाहता था। डॉ सिंघल ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी नेताओं के संज्ञान में पूरा मामला डालने के बाद उनके प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारीयों को आदेश जारी किये गये हे। डॉ सिंघल के प्रयासों ने डाम क्षेत्र के निवासियों को उजड़ने से बचा लिया। हजारों परिवारों के सिर पर मंडरा रहे खतरे को दूर किया।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भोगपुर डाम के लोगों को मोबाइल फोन पर संबोधित कर उन्हें पूरी तरीके से आश्वस्त किया। सांसद अजय भट्ट का लगभग 5 मिनट का संबोधन डॉक्टर सिंघल द्वारा माइक पर सभी ग्रामीणों को सुनाया गया। डाम क्षेत्र से आए सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने डॉक्टर सिंघल जिंदाबाद, सांसद अजय भट्ट जिंदाबाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद एवं भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इसी बीच डाम के लोगो को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेता व मंडी समिति उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू ने बताया कि डॉ. सिंघल विदेश में होने के बावजूद डाम वासियों के लिये वहीं से बैठकर कर भाजपा संघठन के पदाधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क करते रहे। पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल के अथक प्रयासों ने आज डाम क्षेत्र में रह रहे सैकड़ों परिवारों को उजड़ने से बचा लिया।

इस अवसर पर मंडी समिति उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, सुधीर विश्नोई, सिद्धार्थ सिंघल, गुरचरण सिंह तोता, सरदारा सिंह, जुम्मा ठेकेदार, मंगल सिंह, बंका गुप्ता, राजेंद्र सैनी, मंता सिंह , करमचंद राजपूत, गिरवर सिंह, प्रीतम सिंह, बलविंदर सिंह, शिव प्रताप सिंह, तीरथ कुमार, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, राजू ठाकुर, प्रहलाद राय, निशपाल दास,दर्शन सिंह, मोनू दास, जतिन विश्वास, जरनैल सिंह, स्वर्ण सिंह, रणजीत सिंह, सतनाम सिंह, जंगीर सिंह, मक्खन सिंह, अनिल नागर, मलकीत सिंह, अशोक ठाकुर, लिपोस राय ,विमल दास, जरनैल सिंह जत्थेदार, अंकुर सक्सेना, रामचरन सिंह, प्रीतम सिंह, वीर सिंह, मंगलदास राजपूत आदि मोजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here