नई दिल्ली (महानाद) : लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर उन्हें गिरफ्तार न किये जाने की अपील की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
वहीं, मामले में बयान देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मरलेना ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और यदि उन्हें जेल में भेजा जाता है तो वे जेल से ही दिल्ली की सरकार को चलायेंगे।