बिग ब्रेकिंग काशीपुर : विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी को चुनाव आयोग ने हटाया

0
1607

देहरादून (महानाद) : चुनाव आयोग के आदेश पर विद्युत विभाग, काशीपुर के अधिशासी अधिकारी अजित यादव को तत्काल प्रभाव से हटाकर ऊर्जा सचिव के कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।

आपको बता दें कि ऊर्जा विभाग के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उक्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के पत्र के क्रम में अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड, काशीपुर अजित यादव को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित करते हुए सचिव, ऊर्जा के कार्यालय में सम्बद्ध किया जाता है। साथ ही यादव को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल अपनी योगदान आख्या सचिव, ऊर्जा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, यदि यादव द्वारा योगदान देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उनके विरुद्ध निर्वाचन विभाग के नियमों के आलोक में कठोरतम विभागीय कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।

उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। अजित यादव की तैनाती के संबंध में पृथक से निर्णय लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here