बिग ब्रेकिंग : रिलायंस ज्वैल्स में दिन दहाड़े करोड़ों की लूट

0
1607

देहरादून (महानाद): प्रदेश की राजधानी से बहुत बड़ी खबर आ रही है। बदमाशों ने दिन दहाड़े हथियारों के बल पर राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलस में लाखों की लूट को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए शीघ्र ही घटना के खुलासे का एलान किया है।

आपको बता दें कि बदमाशों ने आज राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बीच सुबह के 10.30 बजे राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैल्स में 5 बदमाश ग्राहक बन कर घुसे और हथियारों के दम पर कर्मचारियों को बध्ंाक बना लिया और उन्हें पेंट्री में बंद कर दिया और करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गये।

बदमाशों ने आज का दिन बहुत ही सोच समझकर चुना। बदमाशों को पता था कि देश की राष्ट्रपति राजधानी दून आयी हुई हैं ऐसे में पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त रहेगी। इस बीच उन्होंने शहर के व्यस्तम इलाके में इस घटना को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ द्वारा ही लूट का सारा सामान अपनी गाड़ी में रखवाया और मौके से फरार हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here