बिग ब्रेकिंग : विधायक हत्याकांड मामले में बाहुबली डीपी यादव बाइज्जत बरी

0
187

नैनीताल (महानाद) : विधायक महेन्द्र भाटी हत्या मामले में हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता डीपी यादव को बाइज्जत बरी कर दिया। बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने छह साल पहले सन 2015 में डीपी यादव को दादरी के विधायक रहे महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन आज हाई कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए बाहुबली डीपी यादव को बरी कर दिया।

विदित हो कि मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी। 13 सितंबर 1992 को दादरी विधायक महेंद्र भाटी की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता डीपी यादव सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया था।

आपको बता दें कि चार बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके डीपी यादव ने 1970 में अवैध शराब का कारोबार शुरू किया था। जैसे-जैसे उसका कारोबार फैला, अपराध की दुनिया में उसका ग्राफ भी बढ़ता गया। उस पर नौ लोगों की हत्या के आरोप लगे।

1992 में डीपी यादव पर दादरी के विधायक महेंद्र भाटी की हत्या का आरोप लगा। विधायक की हत्या के बाद उसकी मुसीबतें बढ़ीं, लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते वह कानून के शिकंजे से बचता रहा। समाजवादी पार्टी और भाजपा का दामन थाम कर उसने अपना राजनीतिक कद और बढ़ाया।

डीपी यादव का जन्म नोएडा के एक छोटे से गांव शरफाबाद में एक किसान के घर हुआ था, जो कि जगदीश नगर में दूध की डेयरी चलाता था। दूध के कारोबार से चीनी मिल, पेपर मिल, शराब और शराब से जुड़े अन्य कारोबारों में डीपी यादव ने किस्मत आजमाई। वह होटल, रिसॉर्ट, टीवी चैनल, पॉवर प्रोजेक्ट, खदानें और कंस्ट्रक्शन कंपनी का भी मालिक है। उसने अपने गांव में लड़कियों के लिए स्कूल भी बनवाया है।

1989 के बाद से डीपी यादव कई बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहा और सांसद भी बना, जिससे उसकी ताकत लगातार बढ़ती रही। उसकी पत्नी ने यूपी विधानसभा का चुनाव जीता, लेकिन अक्तूबर 2011 में चुनाव खर्च का ब्यौरा न देने के चलते चुनाव आयोग ने उसकी सदस्यता रद्द कर दी।

उसके परिवार ने अपनी कुल संपत्ति 26 करोड़ रुपए घोषित की है। जिसके आधार पर वह यूपी का सबसे अमीर नेता है। यह उसका घोषित संपत्ति है, लेकिन कहा जा रहा है कि उसकी अघोषित संपत्ति करीब पांच अरब रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here