बिग ब्रेकिंग : पं. गोविंद बल्लभ पंत इं. कालेज के प्रधानाचार्य पर लगा आरोप, कोतवाली में दी तहरीर, जानें क्या है मामला

0
2054

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): पं. गोविंद बल्लभ पंत इं. कालेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। विद्यालय के प्रबंधक डाॅ. एसके शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि कवि नगर निवासी मनोज कुमार द्वारा आरटीआई के माध्यम से पं. गोविंद बल्लभ पंत इं. कालेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के पुत्र आदित्य कौशिक की पढ़ाई से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई थी। आदित्य कौशिक काॅलेज में 11वीं कक्षा का छात्र है। जांच के दौरान पता चला कि गृह परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों के नामों वाला रजिस्टर काॅलले से गायब कर दिया गया। उसी रजिस्टर में आदित्य कौशिक का भी विवरण था।

इस विषय में जब प्रबंधक द्वारा जानकारी की गई तो पता चला कि जून 2022 में ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय उक्त रजिस्टर काॅलेज के प्रवक्ता प्रमोद कुमार की अलमारी से गायब कर दिया गया था। जिसके बारे में प्रमोद कुमार ने प्रधानाचार्य को 23 जुलाई 2022 को अवगत करा दिया गया था। लेकिन प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने उक्त रजिस्टर के खोने की जांच न कराकर प्रमोद कुमार को गृह परीक्षा से संबंधित दस्तावेज परीक्षा प्रभारी अंग्रेजी करी प्रवक्ता प्रिया को देने के आदेश दे दिये। वहीं प्रधानाचार्य ने अपने पुत्र द्वारा बिना परीक्षा दिये उसे उत्तीर्ण कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक का पुत्र आदित्य कौशिक 10वीं पास करने के पश्चात कोटा से कोचिंग कर रहा है। और प्रधानाचार्य ने उसका एडमिशन पं. गोविंद बल्लभ पंत इं. कालेज में करा रखा है और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पुत्र को बिना काॅलेज में उपस्थित हुए, बिना पेपर दिये 11वीं में उत्तीर्ण कर दिया।

अब जब मनोज कुमार की आरटीआई के माध्यम से इस खेल का खुलासा हुआ तो प्रबंधक डाॅ. एसके शर्मा ने पं. गोविंद बल्लभ पंत इं. कालेज के प्रधानाचार्य अंजय शंकर कौशिक पर पद का दुरुपयोग कर रजिस्टर तथा काॅलेज से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।