बिग ब्रेकिंग: सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं सांसद आजम खां की सांसदी ख़त्म

0
389

नई दिल्ली (महानाद) : सपा प्रमुख एवं आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव एवं रामपुर से सांसद आजम खां की संसद सदस्यता आज समाप्त हो गई। दोनों नेताओं ने आज अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब दोनों नेता प्रदेश की राजनीति करेंगे और यूपी विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा से तो आजम खां रामपुर सीट से विधायक चुने गये हैं। ये दोनों ही नेता सांसद थे। इसलिए इन्हें फैसला करना था कि वे सांसद ही बने रहना चाहते हैं या विधायक। ऐसे में दोनों ने विधायक बने रहना मंजूर किया और आज अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

कहा जा रहा है कि सांसद के तौर पर केवल 2 साल बचे हैं जबकि विधायक के तौर पर उनका कार्यकाल पूरे 5 साल का रहेगा। इसलिए उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here