बिग ब्रेकिंग : एससपी ने जसपुर कोतवाल को हटाया, विजेन्द्र शाह बने नये कोतवाल, कुल 23 इंस्पेक्टर और एसआई के तबादले

0
516

आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी बने एसओजी प्रभारी

रुद्रपुर/जसपुर (महानाद) : डीआईजी/एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने जसपुर कोतवाल जेएस देउपा को हटा दिया है। उनकी जगह गदरपुर के कोतवाल विजेन्द्र शाह को जसपुर ो नया कोतवाल बनाया गया है। बताया जा रहा है कि कल रात्रि कोतवाल जेएस देउपा का स्मैक बेचने वाली महिला के परिजनों से कुछ विवाद हो गया था। जिसके चलते उन्हें यहां से हटाया गया है।

वहीं डीआईजी/एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने 3 इंस्पेक्टर तथा 20 दरोगाओं के ट्रांफसर किये हैं –
इंस्पेक्टर विजेन्द्र शाह को जसपुर का नया कोतवाल बनाया गया है।
इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह डांगी को थाना पंतनगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
इंस्पेक्टर सुन्दरम शर्मा को प्रभारी ट्रांजिट कैम्प से पुलिस कार्यालय भेजा गया है।

एसआई कमलेश भट्ट को एसओजी से गदरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
एसआई विद्यादत्त जोशी को आईटीआई थानाध्यक्ष से एसओजी प्रभाारी बनाया गया है।
एसआई अनिल जोशी को प्रभारी चौकी रम्पुरा से आईटीआई थानाध्यक्ष बनाया गया है।
एसआई विनोद फर्त्याल को पुलिस कार्यालय से ट्रांजिट कैम्प भेजा गया है।
एसआई अनिल उपाध्यक्ष को पीआरओ एसएसपी से थानाध्यक्ष पंतनगर बनाया गया है।
एसआई मंगल सिंह को रुद्रपुर से प्रभारी चौकी रम्पुरा बनाया गया है।
एसआई अर्जुन गिरी को पलभट्टा से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा बनाया गया है।
एसआई सुरेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा से पुलभट्टा भेजा गया है।
एसआई ओमप्रकाश कों प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से गदरपुर भेजा गया है।
एसआई कौशल भाकुनी को ट्रांजिट कैम्प से सूर्या चौकी भेजा गया है।
एसआई पूरन सिंह को सूर्या चौकी से ट्रांजिट कैम्प भेजा गया है।
एसआई आरसी बेलवाल को गदरपुर से चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी बनाया गया है।
एसआई हरविंदर सिंह को पैगा से रुद्रपुर भेजा गया है।
एसआई प्रकाश भट्ट को गदरपुर से प्रभारी चौकी सिडकुल बनाया गया है।
एसआई चन्दन सिंह को सितारगंज, सिडकुल से रुद्रपुर भेजा गया है।
एसआई विजय सिंह कको ट्रांजिट कैम्प से चौकी प्रभारी पैगा बनाया गया है।
एसआई अमित कमार को शिवराजपुर पट्टी से गदरपुर भेजा गया है।
एसआई नीमा बोहरा को पुलभट्टा से प्रभारी चौकी सिडकुल पंतनगर बनाया गया है।
एसआई मुकेश मिश्रा को सिडकुल से ट्रांजिट कैम्प भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here