बिग ब्रेकिंग : स्टोन क्रशर-भंडारण सीज, करोड़ों का लगा जुर्माना

0
1248

रामनगर (महानाद) : क्षेत्र में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने के दृष्टिगत एसडीएम रामनगर की अध्यक्षता में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की टीम ने क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर सक्कनपुर में स्थित मनसा स्टोन क्रशर को बिना वैध अनुमति के संचालित करने एवं अवैध रूप अधिक उपखनिज भंडारित करने पर स्टोन क्रशर को मौके पर सीज करते हुए, स्टोन क्रशर के विरुद्ध 49 लाख रुपये के अर्थदंड की संस्तुति की गई।

वहीं, उदयपुरी चोपड़ा में 2 अवैध स्टॉक पाए गए, उनके विरुद्ध भी 20 लाख के अर्थदंड की संस्तुति करते हुए सीज किया गया। ग्राम चिल्किया में बगीचे में अवैध रूप से भंडारण पाए जाने पर मौ. यामीन के विरुद्ध 52 हजार, ग्राम जस्सागांजा में भारती सैनी के प्लॉट में अवैध रुप से आरबीएम भंडारण होने पर 3 लाख 40 हजार के अर्थदंड की संस्तुति उत्तराखंड खनिज नियमावली के अंतर्गत की गई और मौके पर भंडारण सीज किया गया।

Advertisement

उधर, पीरूमदारा स्टोन क्रशर, पापड़ी में भी अवैध भण्डारण पाया गया, उपरोक्त के विरुद्ध 1 करोड़ 15 लाख रुपये के अर्थदंड की संस्तुति की गई। टीम द्वारा स्टोन क्रशरों के सीसीटीवी एवं निकासी द्वारों की जांच की गई।

एसडीएम द्वारा वैध प्रवेश निकासी द्वारों एवम सीसीटीवी की जांच हेतु पृथक से टीम भी गठित की गई है।

कार्यवाही टीम में तहसीलदार रामनगर कुलदीप पांडे, खान निरीक्षक अनिल मुयाल, नायब तहसीलदार रामनगर, राजस्व विभाग के लेखपाल एवं खान विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here