बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड : एसएसपी ने दिया इस्तीफा

2
915

देहरादून (महानाद) : एसएसपी पौड़ी आईपीएस लोकेश्वर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका चयन संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हो गया है। उत्तराखंड सरकार को भेजे गए अपने आवेदन में उन्होंने आवश्यक अनुमोदन के बाद कार्यमुक्ति की मांग की है, जिसके बाद वे अपने नए अंतरराष्ट्रीय दायित्व का कार्यभार संभालेंगे।

आपको बता दें कि 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने विगत 11 वर्षों में उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली और जनसुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी है। उन्होंने देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जिलों में अपनी सेवायें दी हैं। उनकी पहचान एक ईमानदार, जनसंपर्क में तेज एवं सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में होती है।

मिली जानकारी के अनुसार, लोकेश्वर सिंह का चयन संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संगठन में हुआ है, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी सेवाएं देंगे। यह नियुक्ति उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here