बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा मामले में मां-बेटी सहित 5 महिला उपद्रवी गिरफ्तार

0
1077

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बनभूलपुरा के दंगाईयों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी हुई हैं। आज पुलिस ने दंगे में शामिल 5 महिला उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 8.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त 5 महिलाओं को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार की गई अभियुक्तायें –
1. शहनाज (45 वर्ष) पत्नी स्व. जमील अहमद निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी से तीसरी बन्द गली, मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
2. सोनी (33 वर्ष) पत्नी नाजिम मिकरानी निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
3. शमशीर (25 वर्ष) पुत्री स्व. जमील अहमद निवासी तीसरी बन्द गली, मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
4. सलमा (50 वर्ष) पत्नी नफीस अहमद निवासी बनभूलपुरा देखरेख चौकी के पास, मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा।
5. रेशमा (45 वर्ष) पत्नी मौ. यामीन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के सामने, बनभूलपुरा।

आपको बता दें कि अभी तक की कार्यवाही में पुलिस कुल 89 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here