महानाद डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान तीसरी शादी करने जा रही हैं। उन्होंने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी में उक्त घोषणा करते हुए कहा कि वह रिलेशनशिप में हैं और अपनी पुरानी दोस्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं और उनके साथ विगत 18 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
गौरी स्प्रैट बेंगलुरू की रहने वाली हैं और आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर में काम करती हैं। उनकी मां तमिल और पिता आयरिश हैं। वे जुड़वां बच्चों की मां हैं।
आपको बता दें ने आमिर ने अपनी पहली शादी 1986 में और रीना दत्ता से शादी की थी और 2002 में उन्हें तलाक दे लिया। उसके 3 साल बाद आमिर ने फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की और और फिर 2021 में उनसे भी अलग हो गए। अब वे 2024 से गौरी को डेट कर रहे हैं।