बड़ी ख़बर: एम्स मे नौकरी दिलाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, देहरादून से गिरफ्तार…

0
103

देहरादून । एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 10.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 10 माह पूर्व इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था आरोपी फरार हो गया था।

28 अगस्त वर्ष 2023 को अमित कुमार पुत्र रामानंद निवासी ग्राम व पोस्ट बुगावाला, हरिद्वार द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन मे आकर एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उसने अपने साथ ऋषिकेश एम्स हास्पिटल में नौकरी लगाने के नाम पर कुश उनियाल नाम के व्यक्ति द्वारा 10.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी दी थी। जिस पर थाना क्लेमेंटटाउन द्वारा कुश उनियाल आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने आरोपी कुश उनियाल को जीआईसी इंटर कालेज निकट कारगी चौक थाना पटेल नगर के पास से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here