लखनऊ (महानाद) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम रामपुर, बिजनौर सहित कई जिलों के डीएम का तबादला कर दिया है।
एटा के डीएम अंकित अग्रवाल को रामपुर का नया डीएम बनाया गया है। जबकि रामपुर के डीएम रवीद्र कुमार मंदार को बिजनौर का डीएम बनाया गया है।
बिजनौर के डीएम उमेश मिश्र को कुशीनगर का नया डीएम बनाया गया है। वीसी गोरखपुर प्राधिकरण महेंद्र सिंह तँवर को संतकबीर नगर का डीएम बनाया गया।
डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन को मिर्ज़ापुर का नया डीएम बनाया गया है। डीएम मिर्जापुर दिव्या मित्तल को बस्ती का डीएम बनाया गया है।
ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। आईएएस अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का नया डीएम बनाया गया है।
प्रेम रंजन सिंह को एटा का नया डीएम बनाया गया है।