बिग न्यूज : सीओ और कोतवाल नहीं करेंगे श्वेता माशीवाल मामले की जांच

0
424

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : निर्दल प्रत्याशी श्वेता मासीवाल पर दर्ज हुए मुकदमें की जांच सीओ व कोतवाल नहीं करेंगे।

रामनरग से निर्दल प्रत्याश श्वेता माशीवाल ने आज एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट से हल्द्वानी में मुलाकात कर बीते दिनों उन पर और उनके समर्थकों पर हुए पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। श्वेता ने सीओ रामनगर पर रात्रि में उनके घर पर अभद्रता करने की शिकायत करते हुए उनके तबादले की मांग की।

श्वेता माशीवाल ने एसएसपी को बताया कि रामनगर पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण रामनगर में नशे के सौदागर हावी हैं और क्षेत्र में हर तरह के नशे का प्रभाव बढ़ रहा है। रामनगर पुलिस नशे पर प्रभावी नियंत्रण में पूरी तरह फेल है।

निर्दल प्रत्याशी के साथ आए शिष्टमंडल से चली लंबी वार्ता के बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने उनके विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर की निष्पक्ष जांच के लिए मामले की विवेचना एसपी क्राइम हल्द्वानी जगदीश चंद्र को स्थानांतरित कर दी। साथ ही वर्तमान में आचार संहिता और चुनाव आयोग के नियंत्रण के कारण क्षेत्राधिकारी रामनगर के स्थानांतरण के संबंध में 10 मार्च के बाद विचार करने का आश्वासन दिया। एसएसपी ने रामनगर क्षेत्र में नशे के नियंत्रण के लिए एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र को तत्काल प्रभाव से रामनगर में कैम्प करने के निर्देश। उन्होंने एसओजी की टीम को भी रामनगर में नशा नियंत्रण के लिए नियुक्त करने के आदेश दिए हैं।

निर्दल प्रत्याशी श्वेता माशीवाल के साथ हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली, संजय मेहता, सुरेंद्र शाह, गगन शर्मा, दीपक सिंह बिष्ट, रजत शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here