बड़ी खबर : सुबह-सुबह आप सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी ने मारी रेड

0
1176

दिल्ली (महानाद) : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर आज बुधवार की सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। ईडी की टीम संजय सिंह के घर की तलाशी ले रही है। ईडी की टीम सुबह तडत्रके से ही घर के अंदर मौजूद है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद संजय सिंह के आवास पर यह छापेमारी शराब घोटाले के मामले में की जा रही है। संजय सिंह का नाम शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में शामिल है। मामले में संजय सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी आप के कई नेता जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था जोकि बीमारी के चलते अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।

वहीं, फरवरी 2023 में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तथा उसके बाद शराब घोटाले में ही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने उन्हें गिर2तार कर लिया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here