रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने मदरसे में काम करवाकर बच्चों का शोषण करने वाले अवैध मदरसा संचालक इरसाद को गिरफ्तार कर लिया।
मदरसा संचालन की आड़ में बच्चों का शोषण करने वाली एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उधम सिंह नगर पुलिस की अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। दिनांक 15-10-2023 को थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सत्यापन के लिए मदरसा जामिया नगमा फातिमा, चारबीघा, सिरौलीकलां पहुँची और चारबीघा सिरौलीकलां में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।
सत्यापन कार्यवाही के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चारबीघा, सिरौलीकलां, बाबू गोटिया में एक मदरसा चल रहा है जिसके मुख्य गेट पर ताला लगा है जबकि उसके अन्दर बच्चे मौजूद हैं। पुलिस ने जब उक्त मदरसे में दूसरे गेट से जाकर उसे खुलवाकर चैक किया तो वहां एक अंधेरे कमरे में 22 बच्चियां तथा 2 बच्चे बन्द मिले। महिला पुलिसकर्मी की मदद से एक-एक कर सभी बच्चोे को बाहर निकाला गया तथा बच्चों के नाम पते नोट किये गये।
मदरसे में मिले सभी बच्चों की उम्र 4 से 16 वर्ष तक के बीच है, जिसमें 11 बच्चे जनपद बरेली, उ.प्र. के तथा 13 बच्चे स्थानीय थे। मौके से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया तथा सीओ सितारगंज मौके पर पहुंचे। सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चन्द्रप्रकाश रावत, डीपीओ (सीडब्लूसी) ब्योमा जैन व प्रेम लता सिंह सीडब्लूसी रुद्रपुर को सूचित कर मौके पर सीडब्लूसी सदस्यों सुनील कुमार, दीपा मेहरा तथा रेखा अधिकारी को काउंसिलिंग के लिए मौके पर बुलाया गया। वहीं, प्रभारी एएचटीयू को भी मौके पर बुलाया गया।
इस बीच मदरसे का संचालक इरसाद पुत्र अबरार फरार होने में कामयाब हो गया जबकि उसकी पत्नी खातून बेगम वहां मौजूद मिली। उसने बताया कि मदरसे का नाम जामिया नगमा फातिमा खातून है, लेकिन वह इससे संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पायी। जिसके बाद सभी बच्चों के परिजनों को बुलाकर काउसिंलिग कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पूछताछ करने पर पता चला कि खातून बेगम व उसका पति इरसाद बच्चों के परिजनों को अच्छा खाना देने व रहने की अच्छी सुविधा होने व अच्छी पढ़ाई का भरोसा देकर उक्त मदरसे मे लाया गया था लेकिन मदरसे में सभी बच्चों का दुर्व्यापार कर इनका शोषण किया जा रहा था। बच्चों से खाना बनवाया जाता था तथा उनसे कपड़े और बर्तन भी धुलवाये जाते थे। जिसके बाद थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट व संयुक्त टीम ने धारा 370(5)/491/342 आईपीसी व 75/82/87 किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मौके से खातून बेगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आज पुलिस ने फरार चल रहे अवैध मदरसा संचालक मुख्य अभियुक्त इरसाद को भी गिरफ्तार कर लिया।