बड़ी खबर : इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस को जारी किया 1700 करोड़ का डिमांड नोटिस

3
727

नई दिल्ली (महानाद) : इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस पार्टी को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है। उक्त नोटिस के द्वारा कांग्रेस से आंकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए ये राशि टैक्स के तौर पर जुर्माने और ब्याज के साथ मांगी है।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने कर अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ 4 साल के लिए टैक्स के पुनर्मूल्यांकन की कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। इससे पहले भी कांग्रेस की कई याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिनमें कांग्रेस ने वर्ष 2014 से 2017 तक कर पुनर्मूल्यांकन कार्रवाई शुरू करने का विरोध किया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि इनकम टैक्स विभाग ने इस कार्रवाई के लिए प्रथम दृष्टया प्राप्त सबूत दिए हैं। इसके चलते लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की चिंता और बढ़ गई है।

वहीं, जानकारों के अनुसार टैक्स की ये राशि अभी और बढ़ सकती हैं। इनकम टैक्स विभाग अभी कांग्रेस की वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक की आय का पुनर्मूल्यांकन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।

3 COMMENTS

  1. Having read this I thought it was extremely informative. I appreciate you taking the time and
    effort to put this content together. I once again find myself spending a lot of time
    both reading and posting comments. But so what, it was still
    worth it!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here