बड़ी खबर : स्टोन क्रशर के स्वामी के साथ मारपीट का आरोपी दरोगा सस्पेंड

0
851

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): स्टोन क्रशर स्वामी के साथ अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट करने के आरोपी दरोगा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि स्टोन क्रेशर स्वामी )षि सचदेवा के मित्र का लखनपुर में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया था। जिसकी शिकायत लेकर वह रामनगर कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान द्वारा उनके साथ अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट की गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी अन्य लोगों को मिली तो दर्जनों लोग कोतवाली में इकट्ठा हो गए। उनके द्वारा एसआई नीरज चौहान के खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया तथा डीजीपी अशोक कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से इसकी सूचना दी गई।

मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने मामले की जांच कराई। आरोप सही पाये जाने के बाद डीजीपी ने एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट को निर्देशित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने दरोगा नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।