बड़ी खबर : नाबालिग बेटी के हत्यारे मां-बाप गिरफ्तार

0
232

रुद्रपुर (महानाद) : दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने वाले मां-बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 24-2-2024 को चौकी प्रभारी रम्पुरा, रुद्रपुर एसआई नवीन बुधानी को मुखबिर ने सूचना दी कि पहाड़गंज, रुद्रपुर निवासी शफी अहमद की नाबालिग पुत्री का पड़ोस के ही एक शादीशुदा व्यक्ति से करीब 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण उसके अम्मी अब्बू ने 23/24-2-2024 को रात्रि में किसी समय गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। लेकिन आसपास के लोगों को बताया है कि उसने फांसी लगा ली गई है और हत्या को छिपाने के लिये उसके मृत शरीर को अपने मूल निवास बजावाला, थाना अजीमनगर जिला रामपुर के कब्रिस्तान में दफनाने के लिये लेकर गये है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई नवीन बुधानी पलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जिसमें उसकी गला घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई। जांच पड़ताल तथा लोगों से मिली जानकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट था कि मृतका के माता-पिता ने ही मृतका के प्रेम प्रसंग के चलते क्षुब्ध होकर दिनांक 23/24-2-2024 की रात्रि में किसी समय गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और अपना अपराध छिपाने के लिये चुपचाप मृतका के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु पैतृक गांव ले गये। जिस पर एसआई नवीन बुधानी की तहरीर के आधार पर मृतका के पिता शफी अहमद तथा मां खातून जहां के खिलाफ धारा 302/201 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कोतवाल रुद्रपुर धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कल दिनांक 26/2/2024 को मृतका के माता-पिता को उसके घर से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया।

पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि दो वर्ष पहले हमें पता चला कि पहाड़गंज का रहने वाले एक लड़के के साथ मेरी पुत्री बात करती है और इनकी आपस में दोस्ती है। मैंने दोनों को पहले भी डांटा फटकारा था तथा लड़की शबाना को भी मारा पीटा था कि भविष्य में इस लड़के से कोई संबंध नहीं रखेगी। दिनांक 23-02-2024 की रात में करीब 10 बजे हम लोग खाना खाकर सो गये थे। सुबह करीब 4 बजे आंख खुली तो देखा कि बड़ी बेटी कमरे में नहीं है। जब उन्होंने उसे ढूंढा तो बड़ी बेटी ऊपर वाले कमरे के बाहर खड़ी थी और एक आदमी की आवाज सुनाई दी।

जिस पर उन्होंने पूछा कि तुझसे कौन मिलने आया था, लेकिन वह चुप रही जिस पर शफी अहमद को गुस्सा आ गया और उसने शबाना को दो थप्पड़ मारे और पूछा कौन आया था वो कुछ नहीं बोली। जिस पर दोनों उसके बाल खींचकर उसे नीचे कमरे में ले आये और उसके चार-पांच थप्पड़ मारे तो उसने बताया कि वही लड़का आया था। जिस पर शफी अहमद को गुस्सा आ गया और उसने उसका मुंह दबाया और मां खातून जहां ने दुपट्टे से गला दबाया और उसकी जान ले ली।

दोनों ने बताया कि हमारी पुत्री बिगड़ गई थी। उसे हमने समाज के उंच नीच के बारे कई बार अच्छे बुरे तरीके से समझाया और मारापीटा भी था, परन्तु उसने हमारी कोई बात नहीं मानी और उस लड़के से मिलना जारी रखा। जवान लड़की के इस कारनामे से हमारी आस पड़ोस व बिरादरी में काफी बदनामी हो रही थी। अपनी इज्जत को बचाने के लिये हम दोनों ने अपनी बेटी का गला घोंटकर जान से मार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here