विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एविल वायल का नशे में प्रयोग होने की खबरों के बीच एसडीएम, तहसीलदार ने ड्रंग इंस्पेक्टर व पुलिस टीम के साथ कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर किसर को सील कर दिया तो किसी को बंद करा दिया।
आपको बता दें कि आज दिनांक 25.02.2025 को जिला अधिकारी नितिन भदौरिया को प्राप्त शिकायत कि काशीपुर क्षेत्र में एविल वायल नामक औषधि का अधिकता में दुरुपयोग किया जा रहा है, पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए एसडीएम काशीपुर की अध्यक्षता में ड्रग इंस्पेक्टर मय पुलिस के साथ काशीपुर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल प्रतिष्ठानों में एविल वाइल के संबंध में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
इस दौरान सर्वप्रथम कुमाऊँ मेडिकल एजेंसी, निकट चामुंडा मंदिर से क्रय विक्रय के अभिलेख प्राप्त कर सबसे ज्यादा क्रय किए गए मेडिकल स्टोर मैसर्स राज मेडिकल स्टोर, टांडा उज्जैन, काशीपुर पर छापेमारी कार्यवाही की गई। मौके पर प्रतिष्ठान में 375 इविल वायल के सापेक्ष विक्रय का अभिलेखों का सत्यापन नहीं पाया, साथ ही फर्म के लाइसेंस निलंबित होने के फलस्वरूप फर्म द्वारा क्रय-विक्रय का कार्य करते हुए पाए जाने पर फर्म को जनहित में सील करने की कार्रवाई की गई।
इसके बाद टीम द्वारा उत्तरांचल मेडिकल स्टोर व सुशील मेडिकल स्टोर चीमा चौराहे पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें लाइसेंस व प्रोपराइटर का सत्यापन न होने की दशा में उत्तरांचल मेडिकल स्टोर को मौके पर बंद कराया गया व सुशील मेडिकल स्टोर की वैधता का सत्यापन न पाए जाने की स्थिति में मेडिकल स्टोर को बंद कराया गया।
एसडभ्एम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी मेडिकल स्टोर बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के ऐविल वायल अगर अनाधिकृत रूप से बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नियमों में प्रावधानित व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी टीम में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार काशीपुर पंकज चन्दौला, ड्रग इंस्पेक्टर नीरज दिवाकर, पटवारी गौरव चौहान, दौलत सिंह, मनीष सिंह, चौकी इंचार्ज टांडा सुनील सुतेड़ी शामिल थे।