नैनीताल (महानाद): एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर लालकुआं पुलिस ने उत्तराखंड के लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस महिला को परमानेंट करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने और धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बयान देते हुए कहा है कि जांच की जा रही है। जांच में आए तथ्यों के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने एसएसपी नैनीताल को तहरीर देकर बताया था कि वर्ष 2020 में उसके पति की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उसे नौकरी की जरूरत थी। इस बीच उसकी मुलाकात साल 2021 में मुकेश बोरा से हुई। मुकेश बोरा ने उसे परमानेंट नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले डेली वेज कर्मचारी बनाया लेकिन फिर अपने वादे से मुकर गया। इस बीच वह उसे होटलों में बुलाकर उसका यौन शोषण करता रहा और किसी को बतानेया पुलिस में शिकायत करने पर डेली वेजेज की नौकरी से भी हटवाने की धमकी देने लगा।
महिलाका आरोप है कि कुछ समय बाद फिर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जब उसने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया तो मुकेश बोरा ने अपने ड्राइवर कमल बेलवाल द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी। ड्राइवर कमल बेलवाल एवं मुकेश बोरा द्वारा बार-बार अपने ऑफिस में बुला कर डराया गया, चुप रहने को बोला गया अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गयी।
मामले में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि लालकुआं थाने में एक महिला द्वारा शिकायत दी गई थी, जिसमें मुकेश बोरा द्वारा रेप और धमकाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं थाने में धारा- 376 (02)(n)/506 भा0द0वि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।