उत्तराखंड वक्फ बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर, इन्हें सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी…

0
194

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड से  जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी मुख्तार मोहसीन को वक्फ बोर्ड के सीईओ के पद से हटाया गया है। उनकी जगह पर सैयद शिराज उस्मान अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड हरिद्वार को दी गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अब सैयद शिराज उस्मान होंगे। वह अभी हरिद्वार में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है उन्हें अब अपने मूल पद के साथ उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड में मुख्य कार्यपालक अधिकारी का दायित्व भी दिया गया है।

जारी आदेश में लिखा है कि  सैयद शिराज उस्मान को उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त पदभार इस शर्त के साथ प्रदान किया जाता है कि वह अपने पैतृक निगम / संस्था उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लि ० से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए यथाशीघ्र उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here