बड़ी खबर : एसएसपी ने किये 10 दरोगाओं के ट्रांसफर

0
759

देहरादून (महानाद) : एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने 10 दरोगाओं के ट्रांफर कर दिये हैं।

एसआई रजनीश सैनी को कोतवाली डालनवालाा से चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकास नगर, विकेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी विघोली थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी लालतप्पड़, कोतवाली डोईवाला, जगमोहन सिंह को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी विघोली थाना प्रेमनगर बनाया गया है।

एसआई प्रवेश रावत को थाना सेलाकुई से चौकी प्रभारी सभावाला, थाना सहसपुर, संजय रावत को चौकी प्रभारी लालतप्पड़, कोतवाली डोईवाला से कोतवाली डालनवाला, पंकज कुमार को चौकी प्रभारी कुल्हाल, कोतवाली विकास नगर से कोतवाली डालनवाला तथा कविन्द्र राणा को चौकी प्रभारी सभावाला से थाना सेलाकुई भेजा गया है।

एसआई मनमोहन नेगी को एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश से थानाध्यक्ष सेलाकुई, विनोद सिंह राणा को थानाध्यक्ष सेलाकुई से एसएसआई कोतवाली विकासनगर तथा दर्शन प्रसाद काला को कोतवाली विकास नगर से एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here