बड़ी खबर : कच्ची शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई न करने वाले चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

0
1134

रुद्रपुर (महानाद) : कच्ची शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई न करने वाले आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज को एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने लाइन हाजिर कर दिया।

आपको बता दें कि एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कोतवाली रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने देखा कि आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में काफी समय से अवैध देशी/कच्ची शराब का कारोबार चल रहा था। जिस पर चौकी प्रभारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई थी। चौकी द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ में कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की गई थी।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी को लाइन हाजिर कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिये हैं। मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा की जाएगी।

बता दें कि एसएसपी द्वारा पूर्व में भी क्राइम मीटिंग के दौरान अवैध देशी/कच्ची शराब बेचने व कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here