बड़ी खबर : एसएसपी ने किया गूलरभोज चौकी इंचार्ज को सस्पेंड

0
665

रुद्रपुर (महानाद) : गूलरभोज में वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा फायरिंग कर वनकर्मियों को घायल किये जाने के मामले में एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्र ने चौकी इंचार्ज गूलरभोज की लापरवाही सामने आने के बाद सस्पेंड कर दिया। वहीं उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर को उधम सिंह नगर जिले के पीपल पड़ाव रेंज की वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के इरादे से घुसे हैं। जिस पर वन विभाग की टीम ने गूलरभोज चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को इसकी सूचना दी, लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी में न होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम जंगल की ओर रवाना हुई जहां उनकी तस्करों से मुठभेड़ हो गई। तस्करों द्वारा की गई फायरिंग से रेंजर रूप नारायण गौतम, वन दरोगा हीरा सिंह, वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह घायल हो गए।

जिले के नवनियुक्त एसएसपी मिश्र ने जब घटना की समीक्षा की तो चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट की लापरवाही सामने आई। सामने आया कि चौकी इंचार्ज भट्ट ने वनकर्मियों की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण वनकर्मियों की जान पर बन आई। जिसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया।

रेंजर रूपनारायण गौतम ने तहरीर देकर हरिपुरा हरसान , बाजपुर निवासी संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, थापानगला, केलाखेड़ा निवासी कुलदीप सिंह उर्फ किपपी, संदीप सिंह तथा मंडैया हट्टू, केलाखेड़ा निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्र द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर सिंह चज्ञैहान, थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल तथा एसआई विनोद फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा एसओजी प्रभारी प्रकाश चंद के नेतृत्व में एसओजी को भी तस्करों की खोज में लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here