बड़ी खबर रामनगर : ढिकुली के पास बरसाती नाले में बही यात्रियों से भरी टाटा सुमो

0
1250

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ढिकुली के पास बरसाती नाले के तेज बहाव में एक टाटा सुमो बह गई। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस व फायर यूनिट रामनगर ने सुमो में सवार 8 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर घायल 3 लोगों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

आपको बता दें कि आज दिनांक 02- 08-2023 को मौलिक मेनशन के पास ढिकुली में बरसाती नाले में एक सुमो गाड़ी यूके 01 टीए 3155 बह गई, जिसमें 8 व्यक्ति सवार थे। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में थाना रामनगर पुलिस एवं फायर सर्विस रामनगर ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे 8 व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनमें से 3 व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी रामनगर में भर्ती करवाया।

पुलिस टीम में एसआई मनोज सिंह अधिकारी, एएसआई मोहन चंद्र, हेड कांस्टेबल बलवीर, कांस्टेबल संजय सिंह एवं फायर यूनिट रामनगर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here