महानाद डेस्क : यूपी के उन्नाव में तैनात सीओ को बड़ी सजा मिली है, उन्हें सीओ से सीधे पीएसी में सिपाही बना दिया गया हे। दरअसल उन्नाव के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया की हरकतों के कारण पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। जिस कारण उनका डिमोशन कर अधिकारी से सिपाही बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को उन्नाव के एसपी से पारिवारिक परेशानी का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी। लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद कृपा शंकर घर नहीं गए बल्कि कानपुर एक होटल में महिला सिपाही के साथ रुके थे। इस दौरान उन्होंने अपना सरकारी और निजी दोनों मोबाइल नंबर बंद कर लिये था। नंबर बंद आने की वजह से उनकी पत्नी परेशान हो गई। उन्होंने पुलिस ऑफिस से जानकारी की तो पता चला कि वो छुट्टी लेकर घर गए हैं, लेकिन घर नहीं पहुंचे। इस पर उनकी पत्नी ने उन्नाव एसपी से मदद मांगी।
उन्नाव के एसपी ने सीओ कृपा शंकर की तलाश के लिए सर्विलांस टीम से जानकारी जुटाई तो पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल कानपुर के एक होटल में आकर बंद हो गया है। पुलिस होटल में पहुंची तो सीओ महिला सिपाही के साथ पकड़े गये। उस समय सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर उनका इंस्पेक्टर के पद पर डिमोशन कर दिया गया था। बाद में राज्य सरकार (शासन) ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर फिर से कांस्टेबल बनाने की सिफारिश की गई। जिसके बाद एडीजी प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को उन्हें गोरखपुर की 26वीं वाहिनी में वापस सिपाही बना दिया गया है।