रुद्रपुर (महानाद) : एसटीएफ कुमाऊं यूनिट तथा थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 करोड़ रुपये कीमत के 434.748 किलोग्राम गांजे को बरामद किया है। उक्त गांजा एक कैन्टर में छिपाकर ऊधम सिंह नगर लाया जा रहा था।
आपको बता दें कि 10-11 अप्रैल 2025 की आधी रात एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति कैन्टर के अंदर भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। तत्परता दिखाते हुए एसटीएफ कुमाऊं तथा पुलभट्टा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर राजू (उम्र 34 वर्ष) पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपित राजू ने बताया कि वह यह गांजा सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के इशारे पर जनपद ऊधम सिंह नगर में बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।
संयुक्त कार्रवाई टीम में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, बृजभूषण गुररानी, हे.कां. गोविंद सिंह, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, कां. मोहित वर्मा तथा गुरुवंत सिंह शामिल थे।