रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 13 बाइकों सहित 2 चोरों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि काफी समय से जनपद उधम सिंह नगर में बाइक चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। जिस पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के आदेश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने कोतवाली काशीपुर, रुद्रपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर व ट्रांजिट कैंप में कई बाइक चोरों को पकड़ कर उनसे कई बाइकें बरामद की थीं।
एसएसपी के आदेशानुसार खटीमा थाना अंतर्गत भी टीम गठित की गई थी। दिनांक 6 मार्च 2021 को एसपी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में व सीओ खटीमा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मेलघाट रोड, रेलवे क्राॅसिंग पर चेकिंग के दौरान एक युवक विनीत सिंह पुत्र होरी लाल निवासी मौहम्मदपुरा, पीलीभीत हाल निवासी छोटी बिगुलिया, झनकईया को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर सह अभियुक्त रामवीर कश्यप पुत्र रामलाल कश्यप निवासी छोटी बिगुलिया, झनकईया के घर से चोरी की 4 बाइकें बरामद की गईं।
उक्त दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर जनपद चंपावत, नैनीताल गैर राज्य जनपद बरेली, पीलीभीत से चोरी की गई 8 अन्य बइकें भी बरामद हुईं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बाइक चोरी का अनावरण करने वाली टीम के उत्साह वर्धन हेतु 2500 नकद ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष खटीमा नरेश चौहान , एसआई लक्ष्मण सिंह, होशियार सिंह, ललित मोहन रावल, एचसीपी महावीर सिंह, कांस्टेबल नासिर, शहनवाज अंसारी, तपेंद्र जोशी, नवीन कन्याल, नवीन रजवार, कैलाश सिंह, खीम गिरी, राजेंद्र प्रसाद, भुवन ओली शामिल थे।