बाइक सवार बदमाशों ने फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

0
618

हरिद्वार (महानाद) : लक्सर कोतवाली क्षेत्र में फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।

आपको बता दें कि लक्सर के बसेड़ी खादर गांव का रहने वाला भूरा पुत्र जाकिर पुरकाजी की तरफ से आ रहा था। जैसे ही वो लक्सर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने सीधे युवक के पेट में गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों लोग मौके से फरार हो गए। वहीं पेट में गोली लगने के कारण घायल युवक सड़क पर गिर गया।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल युवक को शहर के निजी अस्पताल लेकर गई, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी देते हुए लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि युवक को हायर सेंटर भेज दिया गया है, हमलावरों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here