बिना नं. की बुलेट से दरोगा पहुंचा एसएसपी ऑफिस, कट गया चालान

1
495

आगरा (महानाद) : वर्दी के नशे में बिना नंबर की बाइक से घूमने वाले ट्रैफिक पुलिस में दरोगा का शुक्रवार को चालान कट गया।

मामला आगरा के एसएसपी ऑफिस का है। आगरा यातायात पुलिस के एसआई दीपक चौधरी शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी बिना नंबर की बुलेट बाइक लेकर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे। पुलिस पार्किंग में बिना नंबर की गाड़ी खड़ी करते समय कार्यालय से निकल रहे एसएसपी मुनिराज की नजर उन पर पड़ गई। लोगों को यातायात नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी संभालने वाले दरोगा को खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते देख एसएसपी को गुस्सा आ गया और उन्होंने गाड़ी रोककर वायरलेस पर सूचना देकर कलेक्ट्रेट चौराहे से ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को बुलाया और दरोगा की बाइक का चालान कटवा दिया। चालान कटने के बाद दरोगा दीपक चौधरी ने माफी मांगते हुए भविष्य में दोबारा गलती न करने की बात कही है।

एसएसपी मुनिराज ने कहा कि कोई भी अगर नियमों के खिलाफ काम करता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सबसे पहले पुलिसकर्मियों को खुद नियमों का पालन करना चाहिए और तभी वे दूसरे को नियमों का पालन करने को कह सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here