रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों पर एक्शन में आए तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने वनकर्मियों को पशुपालन विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने एवं ट्रेनिंग के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
संदीप कुमार ने बताया कि प्रवासी पक्षियों के आवागमन के चलते उनकी माॅनिटरिंग ड्रोन के जरिए की जा रही है। पीसीसीएफ उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के तहत प्रतिदिन 3 बजे वन मुख्यालय को रिपोर्ट दी जा रही है। कुछ पक्षियों में संदिग्ध मामले प्रकाश में आने के बाद उनके सैंपल आईवीआरआई को भेजे गए हैं।
डीएफओ ने बताया कि बर्ड फ्लू के मामले में वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है तथा गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर में स्पेशल सेंटर बनाया जा रहा है। स्पेशल सेंटर में पशु चिकित्सकों द्वारा बर्ड फ्लू के मामले में पक्षियों की उचित निगरानी की जायेगी।