बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, इन्हें दी अहम जिम्मेदारी…

0
250

उत्तराखंड में जहां एक ओर बागेश्वर उपचुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है । वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए भी कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि बीजेपी  सोशल मीडिया समिति और लोकसभा सोशल मीडिया समिति की घोषणा की गई है। जिसकी सूची जारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश संयोजक नवीन ठाकुर ने सोशल मीडिया विभाग में लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सोशल मीडिया समिति और लोकसभा सोशल मीडिया समिति की घोषणा कर दी है। जिसके तहत अब सोशल मीडिया विभाग लोकसभा चुनावों की तैयारीयों मे जुट गया है।

बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश आई.टी. व सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति के पश्चात् प्रदेश एवं लोकसभा सोशल मीडिया समितियों की निम्न प्रकार से घोषणा की गई है ।

देखें लिस्ट

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0fEApU5kZRaUa3LPSZ6iCpxRyk9xufgFSM7jwqMAJhhssNiAfj78X5E1Sc3DrZCVUl&id=100064532056472&sfnsn=wiwspmo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here