काशीपुर (महानाद) : भाजपा नेता राम मेहरोत्रा को उदयराज हिन्दू इन्टर काॅलेज के प्रेक्षाग्रह में डेडीकेटेट हेल्थकेयर कोविड-19 सेन्टर की परमिशन न मिलने के बाद उन्होंने लोगों की मदद उनके घर तक पहुंचाने का फैसला किया है।
भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्होंने उदयराज हिन्दू इन्टर काॅलेज के प्रेक्षाग्रह में डेडीकेटेट हेल्थकेयर कोविड-19 सेन्टर की परमिशन मांगी थी जिसे जिला प्रशासन ने यह कहकर कि कोविड केयर सेन्टर की आवश्यकता नहीं है, परमिशन नहीं दी वहीं, उदय राज कॉलेज के प्रबन्धक/प्रिंसिपल ने भी प्रेक्षागृह की परमिशन देने में आनाकानी की। उन्होंने कहा कि प्रेक्षागृह के बाहर दुकानें है व बोर्ड के पेपर भी होने है। हांलाकि बोर्ड के पेपर कब होंगे अभी पता नहीं और दुकानें तो लाॅकडाउन के चलते पहले से ही बंद चल रही हैं।
राम मेहरोत्रा ने बाया कि उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर की सहमति के बाद अपनी सभी व्यवस्थाएं कर ली थीं। 2 डॉक्टर व सभी स्टाफ व विजिटिंग डॉक्टर्स तथा सभी आवश्यक सामान की व्यवस्था भी कर ली गई थी। मेहरोत्रा ने बताया किउन्होंने जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ऑक्सीजन कन्सरट्रेटर व सिलेन्डर मय फ्लो मीटर के व्यवस्था की है जो वे अब होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को फ्री सर्विस, होम डिलीवरी व भोजन की फ्री व्यवस्था कर रहे हैं। इसके साथ-साथ बेसिक दवाइयां भी देने कि व्यवस्था कर ली गई है।
उक्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए संपर्क सूत्र- 9837054076, 7055503200, 8054523338, 9837325765