बीजेपी नेता शादाब शम्स बने वक्फ बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष…

0
97

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बुधवार यानि आज भाजपा नेता शादाब शम्स को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वह उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बनाये गये हैं। शादाब शम्स निर्विरोध उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष चुने गये हैं। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून सहित सचिवालय में वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखंड के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। ये चुनाव उत्तराखंड अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव एल फैनई ने बतौर निर्वाचन अधिकारी निर्धारित प्रक्रिया के तहत करवाया गया। जिसमें शाबाद शम्स को विधिवत चुनाव प्रक्रिया के तहत बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। बता दें कि शादाब शम्स उत्तराखंड भाजपा की सक्रिय राजनीति में एक अहम चेहरा हैं।

बताया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिये किसी भी अन्य व्यक्ति के द्वारा दावेदारी प्रस्तुत नही की थी। जिस कारण चुनाव अधिकारी एल फैनई ने मोहम्मद शादाब शम्स को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया है। इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उत्तराखंड के भाजपा नेता शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया था।