बीजेपी सांसद के बेटे को मारी गोली, मामला संदिग्ध

0
568

लखनऊ (महानाद) : बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली लगने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को बीच सड़क पर सरेआम गोली मार दी गई। घायल आयुष को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सांसद कौशल किशोर ने बताया कि मेरे छोटे बेटे ने बताया कि वह घर के बाहर टहल रहा था, तभी उसे गोली मार दी गई। गोली मारने वाले कौन थे, उसे क्यों गोली मारी गई ये पता नहीं है।

उधर जब आयुष को गोली मारी गई तो आयुष का साला उसके साथ मौजूद था। पुलिस ने आयुष के साले को हिरासत में लिया है।

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सांसद के बेटे आयुष ने लव मैरिज की है। वह अपने पिता से अलग रहता है। उसने खुद ही अपने साले के द्वारा अपने ऊपर गोली चलवाई है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here