आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कृत्यों की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खोरी में किसानों पर भाजपा के नेताओं की गाड़ियों से बर्बरतापूर्वक कुचलकर किसानों की मौत होने पर घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। जिसका उदहारण लखीमपुर खीरी की घटना है। जो मानवता को तार-तार करने वाली पटकथा भाजपा के लोगों ने लिख दी है।
कांग्रेस नेत्री ने कहा की कृषि कानूनों के खिलाफ किसान काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जता रहे थे परंतु भाजपा के लोगों द्वारा किसानों पर क्रूरतापूर्वक गाड़ियां चढ़ाना यह साबित करता है कि भाजपा के लोग हिटलर से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है।
गुड़िया ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 11 महीने से सड़कों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहा है। परंतु केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के मद में गरीब किसानों का दुःख दर्द बांटने की वजह बर्बरतापूर्वक किसानों के आंदोलन को दबाने का काम कर अपनी तानाशाही के बलबूते से किसानों की हत्या करवाने का काम कर रही है।
दीपिका गुड़िया ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को अब इस्तीफा दे देना चाहिए और केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ियां चढ़ा कर हत्या की है उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए।