काशीपुर : रेलवे ट्रेक पर मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान

0
700

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): रामनगर-काशीपुर रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिये हैं।

आपको बता दें कि आज दिनांक 27.06.2023 को स्टेशन मास्टर काशीपुर ने पुलिस को सूचना दी कि रामनगर-काशीपुर रेलवे ट्रैक के पिलर नं. 53 के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई कपिल कम्बोज कां. धीरज सिंह व हेमचन्द्र के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश की गई। आस पास के लोगों से पूछताछ करने व शव के कपड़ों की तलाश करने पर कोई आईडी बरामद न होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। जिसके बाद शव के पंचायतनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रख दिया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here