औली में 20 दिसम्वर से लेकर पांच जनवरी तक होटलों की बुकिंग फुल…

0
122

गौचर / चमोली। जोशीमठ- औली में विंटर सीजन को लेकर गढवाल मंडल विकास निगम के साथ ही स्थानीय लोगों के होटलों की बुकिंग 20 दिसम्वर से लेकर पांच जनवरी तक पूरी हो गई है।

औली में हर वर्ष नये साल व क्रिसमस को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक औली के दीदार के लिये औली पहुचते है। इस वर्ष भी औली में पर्यटन सीजन को लेकर आने वाले पर्यटक औली मे होटलों की बुकिग की जानकारी ले रहे है।

गढवाल मंडल विकास निगम औली के प्रवन्धक नीरज उनियाल का कहना है कि औैैैली मे गढवाल मंडल विकास निगम के होटल 22 दिसम्वर से लेकर तीन जनवरी तक फुल हो गये है।

जवकी औली मे होटल व्यवसाय से जुडे अजय भटृ का कहना है कि 20 दिसम्वर से पांच जनवरी तक उनके होटल की बुकिंग पूरी हो गई है। औली में सभी प्राइवेट होटलों की बुकिंग लगभग पूरी हो चूकी है।

पर्यटक औली में होटलों की बुकिंग को लेकर जानकारी ले रहे है। उन्होने बताया कि क्रिसमस व नये साल को लेकर औली मे ंबुकिंग के बाद ही जोशीमठ में भी होटलों की बुकिंग शुरु हो गई है।