Breaking: घर से टहलने निकली वृद्धा को हाथी ने उतारा मौत के घाट…

0
85

बुधवार की शाम रायवाला स्थित बसंती माता मंदिर के समीप एक वृद्ध महिला को हाथी ने मौत के घाट उतारा दिया। बताया जा रहा है कि महिला घर से नियत की तरह घूमने निकली थी और देर तक ज़ब वह घर नहीं पहुंची तो परिजन महिला की ढूढ़ मे निकल पड़े। जंहा मंदिर के नीचे गंगा नदी के किनारे वृद्ध महिला का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार दोपहर आडवानी प्लॉट निवासी थानों देवी 74 पत्नी स्व0 घमंड सिंह नेगी घूमने के लिए जीआरटीयू गेट के समीप पहुंची। काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। शाम के समय वृद्धा का शव परिजनों व ग्रामीणों ने बरामद किया। हाथी के हमले के साक्ष्य मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना मोतीचूर रेंज के पार्क अधिकारियों को दी। वन दारोगा मनोज चौहान ने बताया कि हाथी के हमले से महिला की मौत हुई है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here