Breaking: अभी अभी टिहरी के कोटेश्वर क्षेत्र में कार हादसा, एक की मौत, महिला घायल…

0
219

टिहरी कोटेश्वर के भासों गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहे पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कोटेश्वर से देवप्रयाग जा रही कार संख्या UP-85PW-2021 अनियंत्रित हो कर करीब 200 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 02 व्यक्ति पति-पत्नी सवार थे। घटनास्थल पर पवन कुमार पुत्र शहनशा उम्र 32 वर्ष निवासी धोली प्याऊ इंद्रपुरी जनपद मथुरा उ0प्र0 (चालक) की मृत्यु हो गई। घायल महिला प्रीति पत्नी पवन कुमार उम्र 25 वर्ष हल्की चोटें आयी, जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया है।

Breaking: अभी अभी टिहरी के कोटेश्वर क्षेत्र में कार हादसा, एक की मौत, महिला घायल…