ब्रेकिंग काशीपुर : ढेला नदी में समाया दो मंजिला मकान, देखें वीडियो

0
2436

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कहर बरपा हुआ है। ढेला नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से एक दो मंजिला मकान भरभरा कर ढेला नदी में समा गया वहीं, कई मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं।

आपको बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण काशीपुर स्थित ढेला नदी भी उफनाई हुई है और इसके द्वारा किनारों का कटाव करने व अपनी दिशा बदलने से जहां कई खेत बह गये हैं वहीं नगर निगम के ट्रंचिग ग्राउंड पर भी खतरा मंडराने लगा है। ढेला नदी के किनारों के कटाव होने से आस-पास के कई मकान नदी की जद में आ गए है।

बीती आधी रात्रि लगभग 1.30 बजे नदी के भू कटाव के चलते डिजाइन सेंटर के पास बस्ती में स्थित शालू नाम की महिला का एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया और ढेला नदी में समा गया। ढेला के रौद्र रूप को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही आस पास की बस्ती को खाली करा लिया था। इस दौरान पार्षद पति अब्दुल कादिर और समाजसेवी डॉ. एमए राहुल ने प्रशासन के साथ मिलकर बस्ती के खतरे की जद में आए हुए मकानों से लोगों को निकालने और मकानों को खाली कराने में अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here