ब्रेकिंग न्यूज : काठगोदाम में तलवार से काटकर युवती की हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

0
385

हल्द्वानी (महानाद) : काठगोदाम क्षेत्र में एक युवती की हत्या से सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार युवतती के सौतेले पिता और भाई ने बेटी और दामाद पर हमला कर दिया जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दामाद गम्भीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय कायनात पुत्री सलीम ने सलमान पुत्र शेर अली निवासी कोलटेक्स काठगोदाम के साथ लगभग डेढ़ महीने पहले लव मैरिज की थी। बेटी की शादी से नाराज सलीम ने अपने पुत्र आलम के साथ मिलकर आज शाम लगभग 6रू30 बजे कायनात और उसके पति सलमान पर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया। तलवार के वार से लड़की की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं गंभीर हालत में सलमान को बेस हॉस्पिटल लाया गया जहां से उसे सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, एसपी सिटी जगदीश चंद्र पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गये हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here