ब्रेकिंग: सुबह सुबह दुःखद खबर, त्यूणी में हादसा, दो की मौत…

0
186

त्यूणी से करीब 15 किलोमीटर दूर बिरसाड खड के पास एक बोलेरो पिकअप जो टिकोची (उत्तरकाशी) से सेब लेकर जा रही थी, सड़क से लगभग 600-700 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकालकर मोर्चरी त्यूणी भिजवाया गया।

आज प्रात: थाना त्यूणी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अणु से करीब 01 किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड खड के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है। उक्त सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल मय बचाव / राहत सामाग्री रस्सी आदि उपकरणों के घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम अणु से 1 किलोमीटर आगे बिरसाड खड के पास पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप UKO7CD-0843 जो टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर जा रही थी सड़क से लगभग 600-700 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी है, मौके पर 2 मृतकों के शव पड़े हैं । स्थानीय लोगों की मदद से शवों को रेस्क्यू कर / निकालकर सड़क पर लाकर 108 एम्बुलेंस की मदद से मोर्चरी त्यूणी भिजवाया गया है।